बालों को बढ़ाने के और बालों को झड़ने से रोकने के लिए आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे!

व्यक्तित्व को निखारने के लिए अच्छी त्वचा, बाल, स्वस्थ शरीर और सुंदर मन ये सभी बातें ज़रूरी हैं| स्वस्थ का मतलब है की शरीर से जुड़ी कोई भी समस्या न ओन पर आज कल लोगों में बालों से जुड़ी बहुत सी समस्याएँ देखी गयी हैं| असमय बालों का झड़ना, बालों का सफ़ेद होना, टूटना, बालों में रूसी आदि ऐसे विकार खराब खान-पान और जीवनशैली का संदेश हैं|

बालों को स्वस्थ रखने और खूबसूरत बनाने के लिए खान-पान और सही जीवनशैली के साथ-साथ आप कुछ ऐसे आयुर्वेदिक नुस्खे भी अपना सकते हैं जिससे आपके बाल मजबूत, घने और मुलायम बनेगे|

यह घरेलू नुस्खे बहुत भी कारगर हैं और इन्हें इस्तेमाल करने के बाद आप खुध दूसरों को यह नुस्खे बतायेंगें|

बाल बढ़ाने के आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे:

यदि बाल ठीक से नहीं बढ़ते हैं और लगातार झड़ते रहते हैं| इसके साथ ही अगर आपके बाल दो मूही हो गये हैं तो नीचे बताए गये नुस्खे बहुत कारगर साबित होंगें|

1.  एक भाग शहद में दो भाग नींबू का रस मिलाकर, बालों की जड़ों में रोज़ मलें| इसे मलने के आधे घंटे बाद धो डालें, इस प्रयोग को नियमित करने से बाल संबंधी आपकी सारी शिकायतें दूर हो जाएंगें और बाल लंबे घने और काले बन जाएंगें|

2.  नींबू के रस में आंवले का चूर्ण मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से बाल बहुत जल्दी बढ़ते हैं|

3.  आम की गुठली के साथ आंवले पीसकर रात को सोते समय सर पर लेप करें और सुबह बाल धो डालें| इससे बाल लंबे, घने, मुलायम और काले होते हैं|

बाल झड़ने के आयुर्वेदिक घरेलू उपाए:

कभी-कभी किसी बीमारी के कारण बाल झड़ने लगते हैं और गंजेपैन की शुरुआत हो जाती है| बालों में रूसी या बालों की किसी बीमारी के कारण भी ये शिकायत शुरू हो जाती है| इसको दूर करने के लिए सबसे सरल आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे हैं:

1.  उरद की दाल को उबालकर उसे सर पर रगड़-रगड़ कर लगाएँ, ऐसा करने कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जाएगा और नए बाल उगने लगेंगें|

2.  बाल टूटने की क्रिया निरंतर चल रही है तो घबराइए नहीं बस नींबू के रस में बढ़ की जटा पीसकर बाल धोएँ और फिर नारियल का तेल लगाएँ| आपकी शिकायत कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी|

3.  रात को आंवले का चूर्ण भिगो दें और सुबह उन्हें मसलकर पानी छान लें, इस पानी में एक या दो कागजी नींबू निचोड़ लें और इसी पानी में बाल भिगो दें और पानी रच जाने के बाद बालों को मल-मल कर धोएँ| जैसे साबुन के झाग में बाल मलें जाते हैं हैं| इससे बालों का झड़ना तो बंद होगा ही, साथ ही बाल काले, घने, लंबे और मुलायम होंगें| इस प्रयोग को एक महीने तक करके देखिये|

इन घरेलू नुस्खों से बालों का गिरना, झड़ना, टूटना, पतला होना ये सभी समस्याएँ दूर हो जाएगी| अगर इन उपायों के बाद भी बालों से जुड़ी समस्याएँ हो रही हैं तो बाल झड़ने के अन्य कारण भी हो सकते हैं जिसके लिए आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए|

कई बार कुछ बीमारियों या शरीर में विटामिन और मिनेरल्स की कमी के कारण भी बालों से जुड़ी समस्याएँ होती हैं| इसके साथ ही ऊपर बताए गये नुस्खों से कोई समस्या हो तो इन्हें इस्तेमाल न करें| इसके साथ ही अगर आप किसी दूसरी समस्या से झूंझ रहे हैं, कोई एलर्जि है या किसी तरह की दवाएं ले रहे हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श करें तभी इन नुस्खों का इस्तेमाल करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *