अगर चेहरे पर लाल धब्बों से परेशान है तो घबराइए नहीं, ये घरेलू उपाये इस्तेमाल करें

अक्सर लोग चेहरे पर होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए तरह-तरह की क्रीम लगाना शुरू कर देते हैं बिना ये सोचे की त्वचा की परेशानी का कारण क्या है? स्किन टाइप कौनसा है? जो प्रोडक्टस आप इस्तेमाल कर रहे क्या वो वाकई में आपकी त्वचा के लिए अच्छे हैं या नहीं?

बाहरी क्रीम और प्रोडक्टस में तरह-तरह के चेमिकल्स डाले जाते हैं जिस वजह से आपकी त्वचा और खराब हो सकती है, खास कर उनकी त्वचा जिनकी स्किन सेनसिटिव है उनके लिए तो ये और अधिक परेशानी का कारण बन सकते हैं|

इस लिए आज हम कुछ घरेलू उपायों आपसे साझा करेंगें जिससे चेहरे पर होने वाले लाल धब्बे ठीक हो जाएंगें और आपको तरह तरह की क्रीम या फ़ाउंडेशन से चेहरे पर परतें लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी|

लाल धब्बे होने पर चेहरे पर सूजन, खुजली हो सकती है और कई बार लाल धब्बे तरह से भी भर जाते हैं| कई बार ये बीएस लाल निशान होते हैं जिससे ज़्यादा कोई दिक्कत नहीं होती है|

लाल धब्बों के कारण क्या हैं?

– बर्थमार्क

– ड स्पॉट

– एकने

– पिंपल

– रोसैसिया

– रैशेज

– एलर्जी

इन घरेलू उपायों से लाल धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा:

हमेशा याद रखें की नींबू को कभी भी चेहरे या त्वचा पर सीधा न लगाएँ, नींबू के गुण चाहिए तो पानी में डाल कर पीना सबसे बेस्ट है|

1.       सेब का सिरका काम का:

इस घरेलू उपाये को इस्तेमाल करने के लिए आओ एक कटोरी में 1 चम्मच सेब का सिरका और 2 चम्मच पानी डाल कर मिला लें फिर इस मिश्रण को कॉटन की मददत से अपने चेहरे पर लगाएँ| जब यह चेहरे पर सूख जाये तब पानी से धोकर क्रीम (मॉश्चराइजर) लगा लें| कोशिश करें की मॉश्चराइजर हर्बल हो और इंग्रिडिएंट्स चेक करके ही प्रॉडक्ट खरीदें|

2.       एलोवेरा जेल है बड़े काम की चीज़:

एलोवेरा में बहुत सारे ज़रूरी तत्व होते हैं जो आपकी स्किन के और बालों के लिए बेहतरीन होते हैं| एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट और त्वचा को नरम और  मुलायम बना के लिए इस्तेमाल किया जाता है| एलोवेरा जेल को अलग करने के बाद इसे चेहरे पर एक से 2 मिनट के लिए अच्छे से मसाज करें लेकिन हल्के हाथों से और आधा घंटा ऐसे ही छोड़ दें| फिर पानी से साफ कर लें और इस उपाये को दिन में 2 बार करें|

3.       नारियल के पानी के साथ इसका तेल भी लाजवाब है:

अगर आप चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों से निपटारा पाना चाहते हैं तो कोल्ड-प्रेस्सड ओर्गेनिक नरियल का तेल लाभकारी होता है| नारियल के तेल में इन्फ्लामेट्री गुण होते हैं और साथ से त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लीये भी नारियल तेल बहुत लाभकारी है| चेहरा साफ करने के बाद नारियल के तेल की बूंदें हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर मसाज करें| पूरी रात ऐसे ही रहने दें और सुबह चेहरा धो लें|

4.       कोकोआ बटर भी है कारगर:

 कोकोआ बटर चेहरे पर लगाने के लिए काफी अच्छा विकल्प है क्यूंकी इसमें डैमेजर स्किन को सही करने के गुण होते हैं जैसे की एंटी-ऑक्सीडेंट| यह त्वचा  को ज़रूरी नमी देने के साथ ही काफी हल्का भी होता है जिससे आपको चेहरे पर परत जैसा आभास नहीं होगा| इसके लिए ऑर्गेनिक कोकोआ बटर लें और फिर हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मैसेज करें, लेकिन कुछ भी लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें| इसे लगाने के बाद पूरी रात छोड़ दें और सुबह पानी से चेहरा धो लें इससे लाल दाग धब्बों से छुटकारा मिलेगा|

ज़रूरी बात – चाहे कोई भी फ़ेस ऑइल हो हमेशा कोल्ड प्रेस्सड ओरगनिक ऑइल ही इस्तेमाल करें| मिलावटी तेल लगाने से चेहरे को नुकसान हो सकता है| साथ भी आपने स्किन टाइप को देखते हुये ही तेल का उपयोग करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *