ब्रेस्ट कैंसर: कारण, इलाज, और लक्षण जांचने का घरेलू उपाए!

जब बात कैंसर की हो तो ब्रेस्ट कैंसर की समस्या सब्स ज़्यादा होने वाले कैंसर में से एक है| ज्यादातर ये समस्या माहिलाओ में पायी जाती है पर ये बात जानकर आपको हैरानी होगी की ब्रेस्ट कैंसर की समस्या पुरशों में भी होती है| 

जानिए इन सभी सवालों के जवाब:

  • ब्रेस्ट कैंसर का पता कैसे लगाएँ? (महिलाओं के लिए घरेलू तरीका)
  • ब्रेस्ट कैंसर होने पर क्या करें?
  • उपचार क्या हैं?
  • क्या ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों में भी होता है?

ब्रेस्ट कैंसर का पता कैसे लगाएँ? (घरेलू उपाए)

  • अपने दाहिने कंधे के नीचे एक तकिया रखें और अपने दाहिने हाथ को अपने सिर के पीछे रखें।
  • अपने बाएं हाथ का उपयोग करके, अपने दाहिने स्तन के चारों ओर अपनी उंगलियों के पैड को धीरे से पूरे स्तन क्षेत्र और बगल को कवर करें।
  • हल्के दबाव का उपयोग करें।
  • निप्पल को दबाएँ; निर्वहन और गांठ के लिए जाँच करें।

ब्रेस्ट कैंसर होने पर क्या करें? ज़रूर जान लें!

  • अगर आपको ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण दिखाई देते हैं तो आप वो सभी टेस्ट (जो हम आपको इस ब्लॉग के मध्यम से बताने वाले हैं) बिना समय बर्बाद किए करवा लें|
  • इसके साथ ही जो लोग सावधानी बरतना चाहते हैं वो भी हर 6 महीनों में अपना फुल बॉडी चेकअप करवाएँ|

उपचार क्या हैं?

BRCA टेस्ट (Breast Cancer Susceptibility Gene)

  • अगर आपके जींस में किसी भी तरह की गड़बड़ी है तो इस टेस्ट से आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी|
  • इस टेस्ट की कीमत करीब 20 हजार रुपये होती है पर इससे आपको जिंदगी में एक बार ही करवाना होता है|

CT स्कैन

अगर आप हेवी स्मोकर है (15-20 साल से स्मोक कर रहे हैं) और आपको अक्सर ख़ासी की समस्या रहती है तो फेफड़ों के कैंसर की जांच करवाने के लिए CT स्कैनकरा सकते हैं।

लो-डोज़ चेस्ट सीटी स्कैन (Low-Dose CT Scan)

  • जिन लोगों को डेली स्मोक करनी की लत हैं उनके लिए लोडोज़ चेस्ट सीटी स्कैन भी एक ऑप्शन है|
  • इस टेस्ट की कीमत (करीब 3000 रुपये) होती हैऔर रेडिएशन भी कम होता है।
  • सतर्क रहने के लिए आप40 सालकी उम्र में, कम से कम एक बार फेफड़ों का CTकरा लें|
  • नॉर्मल सीटी स्कैन की कीमत है करीब 6500-9500 रुपये।

प्रोस्टेट कैंसर के लिए PSA टेस्ट (Prostate Specific Antigen)

  • 50 साल की उम्र तक के पुरुषों को पीएसए टेस्ट करा लेना चाहिए|
  • खासकर वो जिनकी फमिैली हिस्ट्री रही हो उन्हें 40 साल की उम्र में ही यह टसे्ट करा लेना चाहिए|
  • इस टेस्ट की कीमत करीब 1200 रुपये है|

स्टूल ऑकल्ट ब्लड टेस्ट (Fecal Occult Blood Test)

  • कोलोन (आंत) के कैंसर के लिए – स्टूल ऑकल्ट ब्लड करवा सकते हैं|
  • अगर पॉटी में खून आ रहा है तो स्टूल ऑकल्ट ब्लड टेस्ट किया जाता है।
  • इस टेस्ट की कीमत100-200 रुपये है।

कोलोनोस्कोपी

  • अगर कोई गड़बड़ी निकलती है तो कोलोनोस्कोपी करा सकते हैं,जिससे कैंसर की जानकारी मिल जाती है।
  • कीमत करीब 2000-4000 रुपये है।


सर्वाइकल के लिए पैपस्मियर टेस्ट

  • महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की पहचान के लिए सबसे कॉमन पैप स्मियरटेस्ट है।
  • इसकी कीमत करीब 1000 रुपये है।

क्या ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों में भी होता है?

ये जानकार हैरानी होगी पर पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर की समस्या पायी गयी है| इसलिए ये समझना की पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर नहीं हो सकता पूरी तरह से गलत होगा|

अगर किसी भी पुरुष को छाती में गाठं जैसे महसूस हो या किसी प्रकार का तरल (लिक्विड) निकलता दिखे तो बिना देरी के डॉक्टर से जांच करवाएँ|

महिलयों के साथ बहुत से ऐसे पुरुष भी हैं जो काफी हद तक अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ करते हैं| इसलिए ज़रूरी है की सभी अपनी सेहत का ख्याल रखें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *